अगर आप भी Bank of Baroda UP Gramin Bank Balance Enquiry Number खोज रहे हो, और अभी तक आपको Bank of baroda UP Gramin Bank Balance Enquiry Number नहीं मिला है, तो निश्चित हो जाये।
इस Article में आपको न सिर्फ Bank Balance Inquiry Number मिलेगा बल्कि आपके सरे सवालो के जवाब भी मिलेंगे।
तो चलिए शुरू करते है।
Table of Contents
Baroda UP Gramin Bank Balance Enquiry Number
सबसे पहले आपको ये जानकर बहुत ही ख़ुशी होगी के Bank of Baroda उत्तर प्रदेश में सबसे लोकप्रिय Banks में से एक है साथ ही Bank of Baroda कई तरह की सेवा भी मुहैया कराती है जिसमे आप कई प्रकार के खाते भी खुला सकते है।
हो सकता हो आपका पहले से ही खाता हो और आपने खाते में जमा राशि की सुनिश्चित जांच करना चाहते हो तो इस condition में भी Bank आपको एक Toll Free Number की सुविधा Provide कराती है। जो की आप निचे देख सकते है।
जिस Number पर आप संपर्क करना चाहते है वो नंबर अभी सुविदा से बाहर है। अगर आपको इस तरीके का कुछ सुनाई देता है तो आप Airplain Mode को On करके फिर Off करे और उसके बाद पुनः प्रयास करे इस बार आपका संपर्क जरूर होगा।
साथ ही आप Bank of Baroda की official website पर भी जाकर आप Enquiry कर सकते है और संपर्क बना सकते है।
BOB UP Gramin Bank Balance Enquiry number | 180030101886 |
UP Gramin Bank account balance Inquiry toll-free number | 9986454440 |
Bank Of Baroda Gramin Bank Official | Click Here |
यूपी ग्रामीण बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस पूछताछ मिस्ड कॉल नंबर – UP Gramin Bank of Baroda Balance Enquiry Missed Call Number
जैसा की आप भी जानते होंगे के भारत में जितनी भी Banks है वो सभी अपने ग्राहकों के लिए Miss Call Alert और Miss call Balanace Check की सुविधा मुहैया कराती है। उसी प्रकार से Bank of Baroda भी आपको Miss call alert और Miss call message balance की सुविधा भी मुहैया कराती है।
साथ ही आप UP Gramin Bank of Baroda Balance Enquiry Number पर Miss call करना चाहते है तो मिस Call करे निचे दिए हुए नंबर पर।
- 180030101886
- 9986454440
ध्यान देने वाली बात ये है की अगर आपको Miss Call Balance सुविधा चाहिए तो आपका Phone Number Bank खाते में पंजीकृत हो।
अगर आपने अभी तक पंजीकृत नहीं कराया है तो अपने Bank of Baroda Gramin Bank के नजदीकी Branch में जाकर आज ही अपना Phone Number Register कराये।
इस सुविधा का लाभ आपको यह होगा के आप कही भी किसी भी समय अपने खाते की शेष राशि की जाँच कर सकते है चाहे आपके फ़ोन में Internet हो या ना हो।
आपको बस सिर्फ अपने पंजीकृत फ़ोन नंबर से 9986454440, 180030101886 ये नंबर डायल करके Miss call देना होगा और उसके बाद आपके Phone पर Bank की ओर से आपको आपके खाते का बकाया एक Messege के रूप में प्राप्त होगा।
Baroda UP Gramin Bank Balance पूछताछ Toll Free Number
Baroda up Gramin bank toll-free balance enquiry number– अपने ग्राहकों को कभी भी कोई भी Bank कही जाने नहीं देना चाहता और बहतर से बहरत सुविधा के आधार पर अपने सभी ग्राहको को हमेशा के लिए अपने से जुड़े रखना चाहता है।
इसी लिए Bank of Baroda Gramin Bank भी आपको Toll Free Number 180030101886 की सुविधा प्रदान करता है।
साथ ही आप अपनी पिछली 5 लेन देन राशि के बारे में भी जान सकते है इसके लिए बस सिर्फ आपको Bank of Baroda Gramin Bank के Toll free Number पर Miss call करे और आपके एक Computer प्रक्रिया को Follow करते रहना है बस कुछ ही छड़ में आपको आपके Phone पर पिछली 5 लेनदेन का SMS मिल जायेगा।
इस पूरी प्रिक्रिया में आपका एक रुपया भी नहीं लगेगा। यह उन लोगो के लिए बोहोत ही बेहतरीन सुविधा है जिसके पास Internet ख़त्म हो जाता है या जो लोग Internet का Use नहीं करते।
Ourcreditcoach.com की पूरी Team उम्मीद करती है आपको आपकी समस्या का समाधान मिल गया होगा। अगर अब भी आपको Banking या Loan और Finance से सम्बंधित कोई भी समस्या हो तो आप अभी Comment में जाकर बता सकते है साथ ही आप [email protected] पर Mail कर सकते है।
धन्यवाद