ICICI Bank में जिसने भी Mine Savings Account खुलाया है, उसको ICICI Bank Instant Banking का एकदम अच्छा अनुभव प्रदान करती है, जैसे कि Account Number Generation और Transaction की सुविधा आदि को Bank अपने Mine Account Holder को प्रदान करती है।
Mine Savings Account Open करने के बाद आप ICICI Bank की iMobile App को Play Store से Download कर सकते हैं जहाँ पर आप अपने Virtual Debit Card का उपयोग करके आसानी से Food delievery पर अच्छा discount प्राप्त कर सकते हो।
अगर बात की जाये इसके व्यक्तिगत अनुभव की तो ICICI Bank आपको Debit Card पर बहुत सारे विकल्प और सीमाएं निर्धारित करने का विकल्प प्रदान भी करती हैं।
आइए नीचे हम ICICI Mine Savings Account कैसे खोलते है, यह जानते है।
तो चलिए शुरू करते है।
Table of Contents
ICICI Mine Savings Account खोलने के फायदे
- ICICI Mine Savings Account खोलने के बाद आप Playstore से जो IMobile App Install करेंगे वो App और Net Banking के द्वारा आप सुविधाजनक Banking का अनुभव Bank आपको प्रदान करेगी।
- Mine Savings Account खोलने पर आप बैंक द्वारा Free Email Statement प्राप्त कर सकेंगे जिस Email में आपके खाते में उपलब्ध पैसे या फिर किसी अन्य Transcation की जानकारी मुफ्त में प्राप्त कर दी जाती है।
- Mine Savings Account खुलवाने पर आप किसी दूसरी बैंक के ATM से हर महीने 5 बार free में पैसा निकाल सकते हैं।
- 18 से 35 वर्ष की आयु वर्ग के लोग अपना ICICI Mine Savings Account तुरंत ही Zero Balance का Account खोल सकते हैं।
Also Check: ESAF Bank Account Balance Kaise Check kare – Full Details 2023
Virtual Debit Card के फायदे
Virtual Debit Card का उपयोग करके आप iMobile App के द्वारा किसी भी प्रकार की Online खरीदारी या अपने पैसे के लेन-देन को आसानी से कर सकते हैं।
दूसरे फायदे में आप डेबिट कार्ड के जरिए iMobile App को आसानी Use कर सकते हैं।
जिस दिन आप आपना ICICI Mine Savings Account खुलवा लेंगे उस दिन से 7 दिन के अंदर आपको आपका Physical Debit Card Courier के माध्यम से Delievery कर दिया जाएगा।
अगर आपको Digital माध्यम से अपने Debit Card का PIN Generate करना चाहते है तो आप iMobile App का उपयोग करके नीचे दिए गए विकल्प को पढ़ कर आसानी से PIN Generate कर सकते हो।
- सबसे पहले आपको iMobile App पर Login करना होगा।
- iMobile App में Login करने के बाद अब आपको Service वाले विकल्प में Card Services में Click करना होगा।
- अब आपको Card Services में Click करना होगा और अपने Account को Select करके अपने Debit Card और CVV को दर्ज करना होगा।
- अब आप अपने मनपसंद के 4 नंबर के Debit Card Pin को बना सकते हैं। इसके बाद आपको Confirm Debit Card Pin वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- बस उसके बाद आपका 4 नंबर का Debit Card PIN बन जाएगा।
iMobile App में Login कैसे करे।
- iMobile App में सफलतापूर्वक Login करने की Steps नीचे दिए गए हैं।
- सबसे पहले तो आप Playstore या Apple Store से iMobile App की Official App को Download करें
- Login करने के लिए अपने Mobile Number को दर्ज करें और उस पर आपको एक प्राप्त OTP को भी दर्ज करें।
- Online service को एकदम सुरक्षित रखने के लिए एक सेट करें।
- उसके बाद आपको User ID और Passward दर्ज करना होगा और अगर आपने पासवर्ड नहीं बनाया है तो ‘Get Password’ वाले बटन पर क्लिक करके अपना Password Set करें।
ICICI Insta Mine Account में पैसे कैसे जमा करें?
आप किसी भी मौजूदा बैंक खाते का उपयोग करके तुरंत अपने ICICI Insta Mine Account में Online Payment जमा कर सकते है। या आप ICICI Cash Diposit Machine (CDM) का उपयोग कर सकते हैं। अपने निकटतम ICICI CDM का पता लगाएँ और अपने खाते में नकद जमा करें।
ICICI Insta Mine Account में पैसा जमा करने के कुछ 2 या 3 तरीके हैं। पहले तरीके की मदद से आप अपने बैंक खाते या किसी दूसरे व्यक्ति के बैंक खाते का उपयोग करके अपने ICICI Insta Mine Account में Online Payment जमा कर सकते हैं और अगर बात करें दूसरे तरीके की तो दूसरे तरीके में ICICI Cash Diposit Machine का उपयोग करके पैसा जमा कर सकते हैं।
इसके लिए आपको अपने करीबी ICICI Machine का पता लगाना होगा ताकि आप सफलतापूर्वक अपने पैसों को जमा कर सके। जैसे ही आपके खाते में पैसा सफलतापूर्वक आ जाएगा तब आपके Registered Mobile Number पर या फिर Email ID पर एक SMS या Mail प्राप्त होगा।
ICICI Mine Savings Account खोलने के Steps
आप नीचे दिए गए Steps को Follow करके ICICI Mine Savings Account को आसानी से खोल सकते हैं।
- सबसे पहले आपको ICICI Savings Account Online खोलने के लिए ICICI bank की Offcial Website पर जाना होगा
- Official Website के Page पर जाने के बाद आपको ICICI Savings Account को चुनना होगा
- अब आप Apply Now बटन पर Click करें
- इसके बाद आपका Adhaar Card से Link Mobile Number, Email Address और अपने PAN Card की Details को दर्ज करें।
- इसके बाद नीचे दिए गए Terms & Conditions वाले Box पर Click करना है।
- अब Submit Button पर Click कर दें।
- बस इसी के साथ आपका ICICI Bank में Saving खाता खोलने की प्रक्रिया पूरी होती है।
आपके द्वारा भरे गए Saving Account Application Form को आप किसी भी समय ट्रैक कर सकते हैं इसके अलावा सेविंग अकाउंट की Application को जहां पर अपने अधूरा छोड़ा है उसी जगह से दोबारा चालू कर सकते हैं क्योंकि आपकी जो भी जानकारी Application में भरी गई है वह बड़ी की सुरक्षा पूर्वक तरीके से ICICI बैंक में Store रहती है।
ICICI Mine Savings Account Online खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची
ICICI Mine Savings Account Online खोलने के लिए आपको बस अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत होगी।
इन दोनों Card की Help से ही Bank आपके Home Address और ID Prove को Verify कर लेगी और आपका Saving Account Successful खोल देगी। जब भी आप ऐसे ICICI Mine Savings Account Online Open करें तो इन Documents को अपने पास अवश्य रखें।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की और से यह अनिवार्य किया हुआ है। कि जब भी आप अपना खाता खुलवाते है। उस दिन से 1 वर्ष के अंदर आपको अपने Account की KYC करानी होगी। नहीं तो आपका Account Freeze यानी कि बंद हो जाएगा फिर आपको अपने Bank की Branch में जाकर ही KYC करानी होगी।
ICICI Mine Savings Account खोलने के 72 Hours के अंदर आप अपने Accounts की वीडियो KYC करा सकते हैं और अपना Video KYC पूरा करने के लिए आपको ICICI बैंक की Official Website पर जाकर अपने Adhaar Card और PAN के जरिए Video KYC Successful करा सकते हैं।
ICICI Mine Savings Account अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
आईसीआईसीआई बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट सफलतापूर्वक ऑनलाइन खोलने के बाद मैं अपनी चेक बुक को कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
आप अपने अकाउंट की केवाईसी सफलतापूर्वक करवाने के बाद अपने घर के पते पर चेक बुक को प्राप्त कर सकते हैं। इसमें 3 महीने में चेक के पन्ने के लिए ₹0 लगता है और 10 पन्नों की प्रत्येक अलग चेक बुक के लिए ₹20 बैंक आपसे लेती है
क्या में बिना पैन कार्ड की ICICI Mine Savings Account खोल सकता हूं?
नहीं, CICI Mine Savings Account खोलने के लिए पैन कार्ड जरूरी है, इसके बिना आप अकाउंट को खोल नहीं सकते। अगर आपको ICICI Mine Savings Account खोलना है तो आपको अपने पैन कार्ड को बनवाना होगा।
जब भी मैं अपने अकाउंट से नगद पैसे का लेन देंन करूंगी तो उसका कोई शुल्क मुझे लगेगा?
अगर आप किसी दूसरे बैंक के एटीएम से कैसे निकालेंगे तो आप हर महीने पांच मुफ्त तक एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं।
ICICI Bank Account में Minimum Balance कितना होना चाहिए?
हाल ही में जारी ICICI Guidelines के अनुसार, अगर आप गांव में रहते हो तो आपको अपना ICICI Account को maintain करने के लिए कम से कम 2500 रुपया, Semi Urban में यह राशि कम से कम राशि 5000 रुपया तथा महानगरों में यह राशि Rs 10000 तय की गई है।
ICICI Bank Saving Account पर कितना ब्याज देता है?
अगर आपका खाता ICICI Bank Account में है और उसमें 50 लाख रुपया से कम की राशि है तो आपको 3% सालाना दर के हिसाब से ब्याज मिलेगा। अगर आपके ICICI Bank Account में हाल फिलहाल 50 लाख रुपया से अधिक की राशि है तो ICICI Bank की तरफ से आपको 3.5% की दर से आपको ब्याज दर मिलेगा।
अंतिम शब्द
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना कि ICICI Mine Savings Account Online हम कैसे बना सकते है।
इसमें हमने Account बनाने का Step by Step Process तथा ICICI Mine Savings Account Online बनाने के क्या फायदे हैं यह भी जाने और कुछ लोगों द्वारा पूछे गए सवालों