Union Bank of India अपने Account Holders को अपने Bank Account Statement PDF File में Download करने की सुविधा प्रदान करती है।
यह Statement PDF File में एक Password द्वारा सुरक्षित रहता है।
इस Article में हम आपको बताएंगे की Union Bank Statement PDF File Password को कैसे खोल सकते हैं। इसके अलावा Union Bank of India के अपने Account के Statement को Download करने के कुछ Steps के बारे में भी इस Article में चर्चा की जाएगी।
तो चलिए शुरू करते हैं;
Table of Contents
Union Bank Statement PDF File Password
Union Bank के Statement को Download करने के कुछ Steps
Steps 1: Union Bank के Statement को download करने के लिए आपको Union Bank के Official App ‘Vyom – Bank of India‘ को Playstore से Install करना होगा। Official App को Install करने के बाद आपको अपनी Account की जानकारी देनी होगी और LOgin करना होगा।
Steps 2: जैसे ही आप अपनी ‘U-Mobile‘ App को Open कर लें तब आपको सुरक्षा पैमाने से अपने App पर Password लगाना होगा। यहां पर आपको ऐसा Password Set करना होगा, जिसे दूसरे लोग पता ना कर पाए और आप भी उसे भूले नहीं।
जरूर पढ़े: – Union Bank Zero Balance Account Full Details Hindi 2023
Steps 3: उसके बाद आपको ‘Account‘ Tab वाले सेक्शन पर क्लिक करना होगा जहां पर आप अपने सेविंग अकाउंट के बैलेंस को आसानी से चेक कर सकते हैं.
Steps 4: जैसे ही आप Balance वाले विकल्प पर Click करेंगे वैसे ही एक New Page Open हो जाएगा जहां पर आपको 2 विकल्प दिए जायेँगे, पहला Statement और दूसरा Mini Statement, उनमें से आपको Statement वाले विकल्प पर Click करना होगा जो कि तीसरे Number पर आपको दिखाई देगा।
Steps 5: अब यहाँ पर आप जितने भी महीने का Union Bank का Statement Select करना है। आप उतने महीने का Statement Select कर सकते है। उदाहरण के लिए, पिछले 3 महीने का 6 महीने का या 1 साल का Statement प्राप्त कर सकते हैं।
Steps 6: अब आपको जिस तारिक का भी Statement चाहिए उसे Select करना होगा। जैसे ही आपका पेज आपके द्वारा Selected date को दिखा देगा। उसके बाद आपके Account का Statement आपकी जो Registered Email ID है, उस पर भेज दिया जाएगा।
और इस तरीके से आप Union Bank के Statement को आसानी से Download कर सकते हैं।
Union Bank Statement का PDF File Password Open करने के Steps
जैसे कि हमने ऊपर बात की थी कि आप अपने Union Bank Statement को Email द्वारा प्राप्त कर सकते हैं। वैसे ही आप Bank Statement की PDF File को भी Download कर सकते हैं। तो चलिए जानते है।
Steps 1: सबसे पहले तो आपको Union Bank Account के Statement की PDF File को Download करना होगा।
Steps 2: Union Bank Account के Statement की PDF File को Download करने के लिए आपको PDF वाले Button पर Click करना होगा।
Note: – यहा पर ध्यान देने वाली बात यह है कि इस PDF File को खोलने के लिए आपको Password की जरूरत होगी।
Steps 3: जैसे ही PDF File Download हो जाए तो आप जिस Page पर हैं उसी Page पर आपको एक Notification प्राप्त होगा जो कि आपके PDF File को Open करने के Password को दर्शाता है।
यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि जो आपके PDF File का Password होगा वह आपके नाम के पहले चार शब्द और अंत में आपके जन्म की तारीख और महीना होगी।
उदाहरण के लिए, मान लीजिए आपका नाम “SUMIT BHARTI” है और आपके जन्म की तारीख 11 और महीना भी 10 वां (October) है। तो आपके Union Bank Statement के PDF File का Password “SUMI1110” होगा।
उम्मीद है की आप इस उदाहरण की मदद से अच्छी तरीके से समझ गए होंगे कि Union Bank Statement के PDF File का Password किस रूप में होता है।
आप ऊपर दिए गए Steps को follow करके अपने Union Bank Statement के PDF File का Password को बिना किसी समस्या के खोल सकते हैं।
अंतिम शब्द
आज के इस Post में हमने आपको बताया की आप कैसे Union Bank Statement के PDF File का Password कैसे खोल सकते है इस सवाल का जवाव देने की कोशिश की है।
इस Article में हमने Union Bank के Statement को Download करने के कुछ Steps भी आपको बताएं और उसके साथ-साथ आप Union Bank के Statement PDF File के Password को कैसे Open करें, इसके लिए कुछ Steps भी बताएं।
उम्मीद है आप अपने PDF File को भी इन Steps की मदद से आसानी से खोल सकेंगे। अगर आपको यूनियन बैंक Statement के PDF File के Password को खोलने में किसी तरीके की अभी भी दिक्कत आती है। तो आप Union Bank के Customer Care Toll Free Number पर बात करके अपनी समस्या का निजात पा सकते हैं।
इसके बाद हमें नहीं लगता आपको Union Bank Statement के PDF File का Password को खोलने में और किसी तरीके का परेशानी का सामना करना होगा।
दोस्तों अगर आपके किसी दोस्तों का भी Account Union Bank में है और वह अपने Bank Statement के PDF File Password को खोलने में दिक्क्त का सामना कर रह है। तो आप हमारी इस Post अपने दोस्त को जरूर Share करें।
तो दोस्तों आपको हमारा यह Post कैसा लगा नीचे Comment में जरूर बताये। अगर आपको इस Blog से संबंधित सवाल है तो आप उस सवाल को भी नीचे Comment में पूछ सकते हैं हम आपको जल्द से जल्द उत्तर देने का प्रयत्न करेंगे।