ESAF Bank Account Balance Kaise Check kare – Full Details 2023

BySumit

Apr 25, 2023

दोस्तों जिसका भी बैंक में अकाउंट होता है, वो अपने अकाउंट में पुरे तरीके से नजर रखना चाहता है। चाहे वो किसी प्रकार की लेंन देन की जानकारी हो या फिर चाहे वो खाते से सम्बंधित कोई दूसरी जानकारी हो,

हर कोई जिसका भी बैंक में अकाउंट है, चाहता है की उसकी बैंक उसके अकाउंट को चेक करने की सेवा कही पर भी प्रदान करे। इसी बजह से ग्राहक एक बैंक से दूसरे बैंक में अकाउंट खुलवाते रहते है।

ESAF Bank Account Balance Kaise Check kare

ऐसी ही एक बैंक है ESAF Small Finance Bank जिसे पहले ESAF माइक्रोफाइनेंस के नाम से भी जाना जाता था यह पूरी तरीके से भारतीय बैंक है जो अपने ग्राहकों को बहुत सारी अलग अलग सेवाए प्रदान करने के लिए भी जानी जाती है।

बैंक के पास अपने खाताधारकों तक पहुंचने के लिए बहुत सारे इंतजाम हैं जिससे वे अपने खाताधारकों तक पहुंचकर बैंक से सम्बंधित सारे काम कर देते है।

Table of Contents

ESAF Bank

ESAF Small Finance Bank की स्थापना आज से कुछ 5 साल पहले सन 2017 में की गई थी उस समय इस बैंक का नाम ESAF माइक्रोफाइनेंस बैंक था ESAF फाइनेंस बैंक ने 1992 में एक गैर सरकारी संगठन के रूप में भी खुद को बहुत प्रचारित किया था यह एक ऐसी बैंक है जो भारतीय रिजर्व बैंक RBI द्वारा लाइसेंस की गई है।

इस बैंक का मुख्यालय केरल के त्रिशूर में स्थित है ESAF बैंक को स्मॉल लोन, जमाया या भुगतान प्रदान करने या अन्य फाइनेंस संबंधित सेवा प्रदान करने के लिए जाना जाता है इस फाइनेंस संबंधित संस्थान में 4000 से भी ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं और इसके भारत के 11 राज्यों में 400 शाखाएँ हैं

ESAF Bank की Missed Call सेवा

जिसका भी अकाउंट ESAF Bank में है वह अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से केवल 8592866639 नंबर पर मिस कॉल देके अपने अकाउंट की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं

Also Read: AU Small Finance Bank Net Banking Registration 2023

दोस्त अगर हम दूसरे तरीके की बात करे तो आप अपने RML से इस नंबर 8592866639 पर मिस कॉल देकर भी अपने पिछले 5 दिन के लेन-देन की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं यहां पर आपको एक फॉलोअप मैसेज मिलेगा जो आपके बैंक अकाउंट के शेष राशि की जानकारी आपको प्रदान करेगा यह मैसेज आपको आपका कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगा तब प्राप्त होगा

यह सुविधा बिना किसी शुल्क के काम करेगी और इसकी उपलब्धता 24/7 होगी। हालांकि, इस सेवा का उपयोग करने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर को अपने बैंक खाते से लिंक करना होगा।

दोस्तों इस सुविधा का लाभ आप बिना किसी शुल्क के प्राप्त कर सकते हैं और इसकी उपलब्धता भी 24/7 होती है हालांकि इस सुविधा का लाभ आप तभी ले सकते हैं जब आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक के खाते से लिंक होगा। तो अगर आपका बैंक खाता आपके मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है तो आप इस सुविधा का उपयोग नहीं कर सकते।

यदि आपका नंबर एक से ज्यादा अकाउंट से जुड़ा हुआ है तो जो पहला अकाउंट होगा उस खाते की जानकारी पहले दी जाएगी आप नीचे दिए गए डिटेल के अनुसार एस एम एस भेज कर अपने बैंक के अकाउंट की प्राथमिकता को आसानी से बदल सकते हैं

SETPRIME<Space>xxxx और इसे 80860-77575

*यहां ‘XXXX’ खाता संख्या के अंतिम 4 अंकों को दर्शाता है।

ESAF Internet Banking के माध्यम से Balance चेक करे।

ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल पर एक डिजिटल बैंकिंग अनुभव प्रदान करता है। व्यक्तिगत नेट बैंकिंग के लिए बचत या चालू खाताधारकों को यह सुविधा प्रदान की जाती है।

ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक एक ऐसा बैंक है जो अपने खाताधारकों को अपने इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल पर एक डिजिटल बैंकिंग का अनुभव प्रदान करता है लेकिन यह सेवा केबल व्यक्तिगत नेट बैंकिंग के लिए सेविंग या करंट अकाउंट होल्डर को ही प्रदान की जाती है।

अगर आपको ESAF नेट बैंकिंग पोर्टल पर अपने खाते से संबंधित जानकारी लेनी है तो आपको अपने अकाउंट क्रेडेंशियल के साथ Login करना होगा

इस पोर्टल की खास बात यह है कि यहां पर आप बैलेंस की जानकारी के साथ अन्य बहुत सारी जानकारी जैसे कि हॉट लिस्टिंग, फंड ट्रांसफर और मिनी स्टेटमेंट जैसी अन्य सुविधा का भी लाभ ले सकते हैं यह तरीका उन लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद है जो बैंक नहीं आ सकते या बैंक से बहुत दूर है

आप ESAF नेट बैंकिंग पोर्टल की वेबसाइट को अपने मोबाइल में या डेस्कटॉप लैपटॉप में बड़े ही आसानी से खोल सकते हैं।

ESAF Bank Mobile App के माध्यम से Balance चेक करे।

अगर आपको किसी भी तरह की असुविधा या परेशानी नहीं चाहिए तो आप ESAF की बैंकिंग Application को अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड कर सकते हैं ESAF की बैंकिंग एप्लीकेशन में आप फंड को ट्रांसफर कर सकते हैं लोन का प्रबंधन भी कर सकते हैं, अपने ESAF बैंक अकाउंट की जानकारी भी आसानी से देख सकते हैं और यहां तक कि आप अपने एकदम नए प्रकार के लेनदेन की जानकारी भी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

अपने ESAF बैंक अकाउंट की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसकी Android Application को Google Play Store और iOS के प्लेटफार्म से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं

ESAF Bank शाखा में जाकर Account Balance चेक करे।

अगर आप इसे बैंक शाखा में जाकर अपनी पासबुक को अपडेट करवाना चाहते हैं तो यह भी कर सकते हैं बैंक में जाकर अगर आप अपनी पासबुक को अपडेट करवाएंगे तो आपको अपने हार्ड कॉपी का रिकॉर्ड मिल जाएगा

शाखा में बैंक का प्रतिनिधि आप की पासबुक की Check करेगा और अपने कंप्यूटर में लेनदेन की जानकारी देखकर बची राशि प्रदान कर देगा ।

यहां पर खास बात यह है कि आपको अपनी पासबुक को अपडेट रखने के लिए नियमित तौर पर शाखा में जाना पड़ेगा हालांकि अच्छी बात यह है कि आप ऊपर दिए गए दूसरे माध्यमों का उपयोग करके भी अपने खाते की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

अंतिम शब्द

दोस्तों हमने इस पोस्ट में आप ESAF Bank Account Balance कैसे चेक करे इसकी पूरी जानकारी दे दी है और आपको हमने बहुत सारे तरीके भी बता दिए है इससे आप आसानी से ESAF Bank Account का Balance आसानी से जान सकते है।

तो आखिर शब्द यही कहेंगे दोस्तों की अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं आपके पूछे गए सवाल का जवाब हम आपको जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.