Union Bank Zero Balance Account Full Details Hindi 2023

BySumit

Apr 25, 2023

Union Bank Zero Balance Account Full Details Hindi 2023: Union Bank of India में आप Zero Balance का Account आसानी से खोल सकते हैं। Union Bank अपने ग्राहकों को Zero Balance का Account खोलने की अनुमति देती है। इसका मतलब है की Account minimum balance का कोई झंझट ही नहीं।

Union Bank Zero Balance Account Full Details Hindi

दोस्तों आज की इस Post में हम आपको Union Bank का Account कैसे Online Open करते है, इसके बारे में बताएंगे।

इसी के साथ Union Bank में Account खोलने के लिए आपको कौन से Documents की आवश्यकता होगी इसके बारे में भी पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी। Account खोलने के लिए क्या क्या पात्रता है। इसके बारे में भी संपूर्ण जानकारी हमारी ओर से दिया जाएगा।

Union Bank of India का खाता खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज

Union Bank में Account खोलने के लिए आपको नीचे दिए गए Document की आवश्यकता होगी।

  • एक Passport Size Photo
  • Identity और Address Proof के लिए Aadhaar Card, Pan Card की आवश्यकता होगी।
  • Aadhaar Card से Mobile Number Link हुआ होना चाहिए।
  • Active Email ID और Home Address भी होना चाहिए।

यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आप Online Account खुलवाने में Confortable नहीं है तो आप अपने घर के ही पास Union Bank of India की Branch में जाकर भी आसानी से Account खुलवा सकते हैं।

Union Bank of India में Account खुलवाने की पात्रता

अगर आप Union Bank of India में अपना Account खुलवाना चाहते हैं तो आपको Account खुलवाने के लिए नीचे दिए गए कुछ Elegiblity Criteria को पूरा करना होगा।

  • Union Bank of India में Account खुलवाने के लिए आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी ही चाहिए।
  • आपके पास KYC के लिए जरूरी Documents जैसे Aadhar Card और Pan Card होने चाहिए।

Union Bank of India में Account Maintenance

Union Bank of India में Account खोलने के लिए आपको कोई भी Minimum Amount रखने की कोई आवश्यकता नहीं है। लेकिन अगर आप अपना Account खुलवाते समय Debit Card को भी लेते है तो आपके Union Bank Saving Account से Yearly Mentainance के तौर पर 100 से 250 रुपए काट लिए जाएंगे।

Union Bank of India में Zero Balance Account खोलने के Steps

यहाँ पर हम आपको Union Bank of India में अपना Account कैसे खोलना है, इसका Step by Step Process बड़े सरलतापूर्वक तरीके से बताएंगे।

Step 1. Union Bank of India में अपना Zero Balance का Account खोलने के लिए आपको उनके Account Opening Page पर जाना होगा जिसे आप यहा से (Account Opening Page) Access कर सकते हैं।

Step 2. Account Opening Page पर पहूचते ही आपको Applicant के नीचे Scheme Type में Saving Account को चुनना होगा।

Step 3. अब जिसे भी अपना Account खोलना है उसे यहा पर कुछ बेसिक जानकारी देनी होगी। जैसे की अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, अपनी जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, Pan Card, Etc.

Step 4. सारी जानकारी भरने के बाद Continue Button पर Click करें तथा आपके द्वारा प्रदान किए गए Mobile Number पर OTP आएगा। उसे दर्ज करें।

Step 5. अब आपको अपना Address और अन्य जानकारी Carefully भरना होगी। अब फिर से Continue Button पर क्लिक करना होगा।

Step 6. अब आपका Successfully Registration होने पर आपको एक Popup Window दिखाई देगा। उसमें OK पर Click करें।

Step 7. अब आखिर में आप Thank you Page पर पहुंच जाएंगे जहां आपको आपकी Tracking ID दिखाई देगी।

इस Tracking ID को आपको 30 दिन के अंदर अपने पहले Document के साथ अपनी Bank की Branch में जमा करना होगा। वहाँ Bank के कर्मचारी आपका Union Bank का Saving Account खोलने में आपकी मदद करेंगे। इस प्रकार आपका Union Bank का Zero Balance Saving Account सफलतापूर्वक खुल जाएगा।

Also Read: 5 मिनट में ICICI Mine Savings Account Opening – A to Z सम्पूर्ण जानकारी

Union Bank of India Zero Balance Account खुलवाने के फायदे।

Union Bank of India में Zero Balance Account खोलने के बहुत सारे फायदे हैं।

  • सबसे पहले फायदे की बात करें तो इसमें आपको Account खोलने के लिए किसी भी तरह का कोई Hidden Charges नहीं देना होता है।
  • Union Bank of India में आपको किसी भी तरह का कोई Minimum Balance रखने की कोई आवश्यकता नहीं है। जिससे आपको Monthly तोर पर अपने यूनियन बैंक के अकाउंट में Minimum Balance Maintain करने की जरूरत नहीं होती है।
  • Union Bank में आपके द्वारा लेनदेन पर किसी तरीके का Service Tax नहीं लगेगा जो कि आमतौर पर Bank के Saving Account में 1 लाख से ज्यादा का का लेनदेन करने पर Service Tax देना होता है।

FAQs अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. यूनियन बैंक के जीरो बैलेंस अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस कितना होना चाहिए?

यूनियन बैंक में Zero Balance Account खुलवाने के बाद आपको किसी भी प्रकार का कोई न्यूनतम Balance रखने की कोई जरूरत नहीं है।

2. क्या Union Bank सरकारी Bank है?

जी हाँ, यूनियन बैंक एक सरकारी बैंक है जिसके पास 12 करोड से भी अधिक ग्राहक है।

3. यूनियन बैंक सेविंग अकाउंट पर कितना ब्याज देती है?

Union Bank of India में अगर आप ₹50 लाख तक की राशि जमा कराते हैं तो आपको सालाना 2.75% की ब्याज दर दी जाएगी जबकि अगर आप ₹50 लाख से 100 करोड़ रुपए तक की राशि जमा कराते हैं तो आपको सालाना 2.90% ब्याज दर के मिलेगी।

4. यूनियन बैंक में 1 दिन में कितना पैसा निकाल सकते हैं?

यहां पर हम आपको बता दें कि आप Union Bank के क्लासिक डेबिट कार्ड (Classic Debit Card) से प्रतिदिन के ₹25000 तक निकाल सकते हैं जबकि यूनियन बैंक के प्लेटटिनम डेबिट कार्ड (Platinum Debit Card) के द्वारा आप 1 दिन में ₹75000 तक आसानी से निकाल सकते हैं।

5. क्या एक आदमी एक Bank में एक से ज्यादा Account खुलवा सकता है?

जी नहीं, एक आदमी एक बैंक में अपना एक ही अकाउंट खुलवाने के लिए पात्र होता है।

अंतिम शब्द

जब भी आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में अपना Zero Balance Saving Account खुलवाएं तब आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके पास यूनियन बैंक में अकाउंट खोलने के लिए जरुरी Documents तैयार हो ताकि आपको Account खोलने में कोई दिक्क्त न आये।

जैसा कि हम आपको पहले भी बोल चुके हैं की Union Bank का Account खोलने के लिए केवल एक Online का सहारा ही नहीं है।

इस Bank का Account आप अपने नजदीकी Union Bank of India की Branch में जाकर सफलतापूर्वक Account खुलवा सकते हैं जहाँ पर Bank के अधिकारी आपसे आपकी सारी जानकारी लेंगे और आपका Union Bank का Account सफलतापूर्वक खोल देंगे।

तो जैसा कि हम आपको बता चुके है की Union Bank में अपना Zero Balance Account सफलतापूर्वक कैसे खोला जा सकता हैं। जब भी आप Union Bank of India का Account खोलेंगे तो इन सारे Points को याद रखकर आसानी से Account खोल सकते है।

इसी के साथ अगर आपको Union Bank of India में अपना अकाउंट नहीं खुलवाना है तो आप नीचे दिए गए Banks की जानकारी हमारे Article से जानकर उनमे अपना Account सफलतापूर्वक खुलवा सकते हैं।

अगर आपको अभी भी हमारे इस लेख से संबंधित कुछ सवाल है तो आप नीचे दिए गए Comment Section में Comment करके हम से पूछ सकते हैं, जिसका हम जल्दी से जल्दी Answer देने का प्रयत्न करेंगे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published.